*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*14- दिसम्बर- गुरुवार*
*PM Ujjwala Yojana 2024: उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर के लिए ऐसे करें आवेदन*
*1* संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्रालय ने बनाई SIT, पांच हिरासत में, फरार आरोपी की तलाश जारी
*2* भास्कर एक्सप्लेनर- सांसद के दस्तखत बिना नहीं मिलते पास, कपड़े, जूते और शरीर की 3 बार होती है जांच; सुरक्षा में कैसे लगी सेंध
*3* संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा फिर धराशायी, पन्नू की धमकी से पुलिस अलर्ट थी, फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुसे प्रदर्शनकारी
*4* नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला, थर्मल इमेजिंग, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे और फेस रिकग्निशन सिस्टम, फिर कैसे हो गई चूक
*5* ‘गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें…’, संसद की सुरक्षा में चूक पर मल्लिकार्जुन खरगे ने घेरा, सरकार बोली- कांग्रेस कर रही राजनीति
*6* आज देशभर में मनाया जाएगा ऊर्जा संरक्षण दिवस, दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा कार्यक्रम; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लेंगी भाग
*7* संसद ने निरसर और संशोधन बिल पारित कर 76 पुराने कानून हटाए, 1486 बेकार हो चुके कानूनों को हटा चुकी मोदी सरकार
*8* मध्य प्रदेश: एक्शन में मोहन यादव, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन, खुले में मांस की बिक्री पर भी रोक
*9* रोईं लाड़ली बहनें, बोलीं- शिवराज भैया, आप PM बनोगे, पूर्व सीएम ने कहा- जस की तस धर दीनी चदरिया; मित्रो, अब अलविदा…
*10* अब शिवराज और वसुंधरा का क्या होगा? मिलेगा कोई काम या देंगे आराम, जेपी नड्डा ने दिया जवाब, पार्टी सभी को नया काम देगी
*11* गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि केस: अशोक गहलोत को झटका, कोर्ट ने दी ट्रायल को मंजूरी
*12* राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 15 को, PM मोदी सहित अमित शाह और जेपी नड्डा भी लेंगे भाग
*13* बस चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, नोएडा में रोडवेज ने 5 को रौंदा, 3 की मौत; 30 यात्री थे सवार
*14* IND Vs SA तीसरा टी-20 आज, साउथ अफ्रीका के पास सीरीज जीतने का मौका, हार से बचने उतरेगा भारत
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट