*कानपुर में KPl का हुआ शुभारंभ*
क्रिकेट के जुनून को नया आयाम देने के लिए कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन की ओर से क्रांतिकारी प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया।इस लीग का शुभारंभ कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लीग का पहला मैच क्रांतिकारी रेड तथा क्रांतिकारी येलो टीम के बीच खेला गया। जिसमें क्रांतिकारी रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाये ।जिसमें मुख्य रूप से दवनदीप ने 46, सौरभ त्रिवेदी ने 41 और राघवेंद्र सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया। क्रांतिकारी यलो की ओर से आशीष मिश्रा ने 03, पवन मिश्रा ने 02 विकेट हासिल किये।जवाब में क्रांतिकारी यलो ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 68 रन बनाए। जिसमें शिवम शुक्ला ने 17, हिमांशु ने 15 रनों का योगदान दिया। अन्य खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को छूने के लिए भी तरसते नजर आए ।क्रांतिकारी रेड की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा प्रदर्शित किया गया। जिसमें विवेक यादव, राघवेंद्र सिंह और शिवम प्रजापति ने 02-02 विकेट हासिल किये।मैन ऑफ द मैच राघवेंद्र सिंह और फाइटर ऑफ द मैच आशीष मिश्रा रहे।
लीग आयोजक आशीष मिश्रा ने कहा कि *उम्र को छोड़ें और क्रिकेट को जियें*। जो लोग उम्र के कारण लेदर बॉल से खेलने में हिचकते हैं ।वह लीग के माध्यम से रेडविंड बॉल से क्रिकेट को दोबारा जी सकते हैं।
इस मौके पर सुरेश त्रिवेदी, अभिमन्यु सिंह भदौरिया, शैलेंद्र गुप्ता, पंकज बाथम ,आशुतोष यादव,हर्षित गुप्ता, चितरंजन कुशवाहा,करिश्मा वर्मा ,गोपेन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
गोपेश भदौरिया की रिपोर्ट




