कानपुर में शातिर अपराधी
विश्वजीत सिंह बीडी उर्फ बजरंगी को चकेरी पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर हॉफ एनकाउंटर
शातिर अपराधी
विश्वजीत सिंह बीडी उर्फ बजरंगी को चकेरी पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
डीसीपी पूर्वी एस के सिंह के नेतृत्व में शातिर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
वाहन लूट, फायरिंग की घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में लगी पुलिस की गोली।
मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर अपराधी साहिल ठाकुर गैंग का है सक्रिय सदस्य।
चकेरी की सनिगवां चौकी इलाके के अलकनंदा कॉलोनी रेलवे अंडर पास के पास हुई मुठभेड़।
गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए भेजा गया कांशीराम अस्पताल।
बीती रात्रि 3:30 बजे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा बदमाश पुलिस की गोली का हुए शिकार।
शातिर बदमाश विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी दिसम्बर 2024 में ब्रेजा , वेन्यू कार व बाइक लूट समेत चकेरी क्षेत्र में हुई 2 फायरिंग की घटनाओं में था शामिल।
कार लूट की घटना में शामिल आर्यन, शुभम व आकाश को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल।
मुठ भेड़ में घायल हुआ शातिर बदमाश घटनाओं को अंजाम देने के बाद से चल रहा था फरार।
बाइट – एस के सिंह , डीसीपी ईस्ट




