कानपुर पुलिस का गुंडा राज.
आज होली मेला के पर्व पर मोहित सोनी नाम का लड़का मेला देखने के लिए गया था आज हटिया मेले में पहली बार घूमने गया था हटिया मेले में पहुंचने से पहले बिरहाना रोड चौराहे में उसने अपनी गाड़ी रोकी तब एक दरोगा 2 स्तर के लकी गुप्ता के नाम के दरोगा जी के साथ एक और दरोगा जी जिनका नाम नहीं मालूम है वह आए और उससे गाली गलौज करें लगे उसके पूछने पर आप हमको गाली क्यों दे रहे हैं तब उन्होंने कहा तू ज्यादा नेता ना बन और अपने कांस्टेबल को बुलाकर उसे अपनी गाड़ी के अंदर बैठल दिया और हमको गाड़ी में मारते हुए ले गए उसके बाद 10 मिनट बाद लकी गुप्ता दरोगा के साथी आए हमसे ₹3000 लिए फिर छोड़ दिया और कहा कि यहां से चले जाओ।
ब्यूरो रिपोर्ट
पीड़ित
मोहित सोनी




