*कानपुर ब्रेकिंग*
थाना नवाबगंज अंतर्गत नारायण घाट मोहिनी घाट से हो रही गांजे की बड़ी मात्रा में बिक्री।
थाना नवाबगंज की चौकी गंगा बैराज अंतर्गत नारायण घाट में कई सालों से बिक रहा
*गांजा ,गांजा बेचने वाला राजेश उर्फ गुंडा राज जिसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से है दर्ज।*
राजेश उर्फ गुंडा राज ने पूर्व में रहे चौकी प्रभारी हमराही के ऊपर भी किया था हमला जिसके चलते काट रहा था फरारी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा पार्षद बीजेपी ने गंगा बैराज चौकी के किसी किसी एक एस आई से 15 हजार माह देकर सेटिंग गेटिंग कर बिकवाया जा रहा गांजा।
अपराधी गुंडा राज उर्फ राजेश को नहीं रहा बर्दी का खौफ तभी तो बर्दी धारी को भी नहीं छोड़ा एक तरफ कुछ बर्दी वालों और पार्षद की सेटिंग से बिक रहा मादक पदार्थ जो कर रहा नई पीढ़ी को बर्बाद,जिनका छोटे छोटे लड़के हो रहे शिकार।अब देखना यह है ऐसे लोगों पर कानपुर कमिश्नर साहब क्या करते है कार्यवाही।या फिर धड़ल्ले से बिकता रहेगा गांजा
*थाना प्रभारी नवाबगंज को नहीं है शायद खबर, वरना कुछ दिखता असर।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




