*UP के औरैया में तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से घटी दुर्घटना,एक बच्चे की मौत।*
सरकारी गाड़ी की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मृत्यु।
दिबियापुर की तरफ से तेज गति से आ रही थी गाड़ी।
टक्कर लगने के बाद बालक 6 फीट ऊपर उछल कर गिरा बच्चा।
ड्राइवर सरकारी गाड़ी लेकर फरार। ककोर राशन लेने गया था बालक।घर का इकलौता चिराग था सनी। पिता ट्रक ड्राइवर के घर की हालत अत्यंत कमजोर। चिचौली अस्पताल में सदर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार,क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद।
ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा। प्रशासन ने नहीं दिया आर्थिक सहायता का अभी तक आश्वासन।
यह मामला थाना दिवियापुर अंतर्गत ककोर का है।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




