Lucknow..
लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आंबेडकरवादी सोच की पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करती है. मायावती ने सरकार की आर्थिक नीतियों को विफल बताते हुए आरोप लगाया कि फ्री अनाज के नाम पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में विकास कार्य हुए थे, लेकिन मौजूदा सरकार बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह असफल रही है. मायावती ने दावा किया कि प्रदेश में गरीब जनता अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और सरकार केवल दिखावटी योजनाओं में व्यस्त है…




