*आर.टी.ओ अपडेट
*सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने समस्त वाहन स्वामियों से की अपील*
*समस्त वाहन स्वामी (ट्रक, बस, ऑटो ,टैक्सी)अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें*
*ताकि उन्हें मोबाइल पर परिवहन विभाग द्वारा भेजी गई समस्त सूचना मिल सके*
*टैक्स,फिटनेस,परमिट, बीमा,प्रदूषण इत्यादि वाहन स्वामी के मोबाइल पर भेजा जाता है।*
*वाहन के किसी कार्य के आवेदन करने पर वाहन स्वामी के मोबाइल पर ओटीपी जाता है।*
*ट्रक,बस,ऑटो,टैक्सी के स्वामी अपने नाम से पंजीकृत वाहन पर एक सप्ताह के अंदर अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर लें। ताकि समस्त सूचना उन्हें प्राप्त हो सके।*
*सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने कहा, ऐसा न करने पर परिवहन विभाग की समस्त सेवा व सूचना की जानकारी नही मिल पाएगी। तथा वाहन के किसी कार्य का नही हो पाएगा संपादन*
*इसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। परिवहन विभाग नही होगा इसका जिम्मेदार*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




