*लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई’, मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर हंगामा*
*मंत्री ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दिया। मंत्री ने कहा कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं तो एक टोकरी कागज पकड़ा दिए जाते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट




