*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*26- फरवरी – बुधवार*
*!! महाशिवरात्रि!!*
*महाकुंभ -महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, संगम पर आस्था का सैलाब; सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग*
*1* महाकुंभ- दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का आखिरी दिन, सुबह 6 बजे तक 41 लाख लोगों ने स्नान किया; प्रयागराज नो-व्हीकल जोन, 10km पहले वाहन रोके
*2* महाशिवरात्रि आज- 12 ज्योतिर्लिंग समेत शिव मंदिरों में भीड़, महाकाल मंदिर लगातार 44 घंटे और काशी विश्वनाथ मंदिर 69 घंटे खुला रहेगा
*3* JPC की बैठक में एक देश एक चुनाव का प्रेजेंटेशन, अध्यक्ष चौधरी बोले- लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ होने से खर्च कम होगा
*4* शाह बोले-2027 तक भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, GIS में कहा- MP में लैंड-लेबर, माइंस-मिनरल्स हैं, इसलिए संभावना ज्यादा
*5* कोविड टीकाकरण से हुई मौत के बाद मुआवजे के लिए नीति बनाए केंद्र’, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
*6* CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार, पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी
*7* बागेश्वर धाम में 251 नवदंपती को आशीर्वाद देंगी राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू बालाजी के दर्शन करेंगी; क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, उथप्पा समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद
*8* 2025 में उपलब्ध होगी मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप’; वैष्णव बोले- पूर्वोत्तर बन रहा विकास का नया इंजन
*9* मजबूत सुरक्षा प्रणाली से समृद्ध बनेगा भारत’, रक्षा मंत्री ने ICG के 32 जवानों को दिए पदक
*10* रक्षा मंत्री ने कहा कि तटरक्षक बल की दक्षता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है। आईसीजी को बजट में 9676.70 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो पिछले बजट से 26.50 फीसदी ज्यादा है। यह आईसीजी को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है
*11* कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सर्विस विवाद, यात्री परेशान, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री बोले- हमारे लोगों को धमकाया जा रहा, बर्दाश्त नहीं करेंगे
*12* तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव में मदद के लिए बुलाए गए भूवैज्ञानिक, चार दिन से फंसे कर्मियों से नहीं हो सका संपर्क
*13* दिल्ली- शराब नीति- CAG रिपोर्ट में ₹2002 करोड़ का घाटा, 71% आपूर्ति 3 थोक विक्रेताओं के कब्जे में थी, कमीशन ढाई गुना बढ़ाया गया
*14* MP में पारा बढ़ेगा, राजस्थान में 2 दिन बाद आंधी-बारिश, हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान; गुजरात-केरल-गोवा में हीटवेव का अलर्
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




