*सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत,8 श्रद्धालु घायल*
बाँदा-/ उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।सफारी कार ने ब्लेनो कार में टक्कर मार दी है। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है तो वही आठ श्रद्धालु गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक राजस्थान के ब्यावर और नागौर जिले के रहने वाले हैं वहीं मध्य प्रदेश की सफारी गाड़ी ने बलेनो कार में टक्कर मारी है। दोनों वाहन सवार श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे ।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु शिवरामपुर अस्पताल भिजवाया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेजा गया है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




