रविवार 23 फरवरी 2025
स्वच्छ जल स्वच्छ मन
*उन्नाव निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल सफाई अभियान चलाया गया।*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
सफीपुर उन्नाव निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जल सफाई अभियान चलाया जाता है जल सफाई हेतु संत निरंकारी मिशन के अनुयाई सेवादल साथ संगत सारे मिलकर जल की सफाई करते हैं ,
सत्संग संत निरंकारी भवन पतौली जिला उन्नाव संगठन के द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन का कार्य अभियान बर्गदिया बाबा नहर से लेकर पतेली खेड़ा पुल तक चलाया गया। इस संगठन में भाईचारे की एकता परिचय दिया जाता है,किसी की चुगलखोरी न किये जाने का संदेश दिया जाता है , तथा नशामुक्त का पाठ पढ़ाया जाता है और एक दूसरे से मिलजुलकर रहने और सभी के साथ अच्छा बर्ताव करने का संदेश दिया जाता है। सभी भाई, बहनों ने मिलकर सेवा दल में भाग लिया और महाराज जी के आदेशों को निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा पुत्ती लाल जी, मुरारी जी, देशराज जी, राजेश, रमेश, इंद्रेशा जी, बिजराना जी, उषा जी,रेखा जी, शसी जी,बब्लू जी आदि सेकडों भाई, बहन उपस्थित रहे।




