*बंद बोरे में मिला अज्ञात शव* जंगली जानवरों ने शव को नोच नोच कर खाया-
बाँदा/ जनपद बांदा में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। 24 घंटे के अंदर जनपद में यह दूसरा शव है जो की मरका थाना क्षेत्र के ग्राम बाकल के नहर में बोरे के अंदर पड़ा हुआ मिला है। वही अज्ञात शव को जंगली जानवरों के द्वारा चेहरे व हाथ को नोच नोच कर खा लिया गया है। अज्ञात शव का चेहरा पहचानने योग्य नहीं है ।शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भिजवाया है। क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई जा रही है सोशल मीडिया के सहारे शव के पहचान कराने के प्रयास किया जा रहे हैं।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




