*दिल्ली को नई कैबिनेट, छह मंत्रियों ने ली शपथ*
दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के बाद छह नए मंत्रियों की शपथ दिलाई। रामलीला मैदान में हुए भव्य समारोह में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।
इस नए मंत्रिमंडल में विभिन्न समुदायों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया गया है, जिससे भाजपा की रणनीति साफ झलकती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नई सरकार के सामने अब दिल्ली के प्रशासनिक सुधार, प्रदूषण नियंत्रण, बिजली-पानी संकट और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता देने की चुनौती होगी। भाजपा ने इस नए नेतृत्व के जरिए दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को लाभ मिलने की उम्मीद है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




