*यूपी के 60 तहसीलदार जल्द बनेंगे SDM*
उत्तर प्रदेश के 60 तहसीलदार जल्द ही SDM बन जाएंगे,
यूपी राजस्व परिषद ने इन्हें PCS कार्डर में पदोन्नति के लिए अपना प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC को भी दिया है
विभागीय पदोन्नति कमेटी के विचार के बाद नाम फाइनल करके आयोग भी दिए जाएंगे,
इसलिए इन अधिकारियों की पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है UPPSC इन अधिकारियों के सभी दस्तावेज को अपने स्तर पर जांच करेगा
उसके बाद प्रस्ताव नियुक्ति विभाग को भेजा जाएगा राज्यपाल की ओर से अंतिम आदेश जारी किया जाएगा।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




