ब्रेकिंग काकादेव .
बहुत लंबे होते हैं कानून के हाथ। अपराधियों को समझ लेनी चाहिए ये बात
कानपुर ब्यूरो राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी की चौकी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ लगातार जारी।अपराधियों में है खौफ का माहौल।।
पकड़ा गया वारंटी अपराधी व हिस्ट्रीशीटर शास्त्री नगर निवासी सुधीर शर्मा पुत्र देवराज शर्मा व दूसरा अपराधी रिंकू उर्फ बृजेंद्र राजपूत पुत्र स्व. रामगोपाल राजपूत है।
अभियुक्त सुधीर शर्मा व रिंकू काफी समय से कानून को चकमा देकर पुलिस से खेल रहा था आंख मिचौली
अभियुक्त सुधीर वा रिंकू को कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।
मुख्य रूप से शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी,उप निरीक्षक यूटी राजू खरवार, उपनिरीक्षक यूटी अमित कुमार सिंह, हे.कांस्टेबल सुभाष चंद्र ने गिरफ्तारी का यह सराहनीय कार्य किया




