*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*10- दिसम्बर- रविवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- गोगामेड़ी हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस सांसद के ठिकानों से जब्ती ₹300 करोड़ पहुंची; धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी*
*1* सोशल मीडिया पर नहीं जीते जाते चुनाव’, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी बोले- ‘माई-बाप’ सरकार नहीं चला रहे
*2* प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल यह नहीं समझते हैं कि “झूठी घोषणाएं” करने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और देश की जनता के बीच अब एक सीधा रिश्ता है, एक भावनात्मक रिश्ता है।
*3* कांग्रेस ने झारखंड में नकदी बरामदगी मामले से झाड़ा पल्ला, सांसद धीरज साहू के कारोबार पर दी सफाई,कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी का सांसद धीरज साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।
*4* गोगामेड़ी हत्याकांड: मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन हिरासत में, चंडीगढ़ से लाये गये दिल्ली
*5* पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा ईमेल, मांगे 10 लाख रुपए; बिहार से आरोपी गिरफ्तार
*6* एस जयशंकर बोले- चीन के साथ सीमा विवाद का हमने मजबूती से जवाब दिया, हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि
*7* विदेश मंत्री जयशंकर ने फलस्तीन के प्रधानमंत्री से की बात, गाजा और वेस्टबैंक की स्थिति पर की चर्चा
*8* 2025 के अंत तक 5 हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत’, अमित शाह बोले- देश का समय आ गया है, लोगों की आय दोगुनी हुआ
*9* सांसद धीरज साहू के परिसरों पर IT रेड के बाद बरामद नोटों की गिनती चौथे दिन भी जारी रही. बरामद नकदी कुल 300 करोड़ हो गई. सोमवार तक नोटों की काउंटिंग का काम पूरा होने की संभावना है, नोट गिनते मशीनें थकी
*10* रायपुर पहुंचे ओम माथुर बोले- चौंकाने वाला नाम ही आएगा, कहा- कोई फॉर्मूला नहीं है, हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे लेंगे फैसला,छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक आज दोपहर, पर्यवेक्षक तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम
*11* राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का जवाब जल्द ही मिलने वाला है? भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक की। आज पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेगे। सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी।
*12* मुख्यमंत्री चुनने में हो रही देरी के गणित ने बड़े नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी है. बीजेपी ने जब भी मुख्यमंत्री चुनने में 5 दिन से ज्यादा का वक्त लगाया, तब पार्टी ने पुराने के बदले नए चेहरे को तरजीह दी.
*13* ‘सभी को राम-राम’, दुआ-सलाम या विदाई का पैगाम; विधायकों की मीटिंग से पहले शिवराज ने और बढ़ाया सस्पेंस
*14* लोकसभा चुनाव सामने, एमपी में कांग्रेस का लीडर कौन, पार्टी वर्कर बोले- नेता नारे लगवाकर चले जाते हैं, ऐसे कैसे BJP को हराएंगे
*15* ISIS के कई ठिकानों पर छापेमारी, खतरनाक हथियार मिले; देश में थी बम धमाकों की साजिश; टेरर मॉड्यूल के 15 लोग अरेस्ट, NIA की बड़ी कार्रवाई,एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएसआईएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
*16* अमरोहा सांसद बसपा से निलंबित, संसद में ‘आतंकी’ कहे जाने के बाद चर्चा में आए थे दानिश अली; बोले- मायावती का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
*17* 20 जनवरी से आम श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन, 23 को दोबारा खुलेगा मंदिर
*18* 22 जनवरी को लोगों के दिलो-दिमाग में विराजमान होंगे भगवान राम’, प्राण प्रतिष्ठा पर बोले होसबाले
*19* कमाई का मौका आया, अगले हफ्ते होगा 2500 करोड़ रुपये का खेल, खुल रहा 6 कंपनियों का आईपीओ
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट