प्रयागराज से आने वाले कई श्रद्धालु फुटपाथ व दुकानों के बाहर बिताई रात
चित्रकूट। मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज से चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाहर सडकों के फुटपाथ व दुकानों के बाहर खाली जगह में कई श्रद्धालुओं ने खुले आसमान के नीचे रात बिताया। वही धर्मनगरी में होटल, लॉज व धर्मशाला भर जाने से श्रद्धालुओं को कहीं भी प्रशासन के विश्रााम गृह नहीं मिले। इससे सभी परेशान रहे। शुक्रवार को प्रयागराज की ओर से आने वालों के साथ ही वाहनों को जाने भी दिया गया। ठहरने की व्यवस्था नहीं मिलने व साधन नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु रेलवे स्टेशन के बाहर बनी सडक व फुटपाथ व बस स्टैंड रात बिताई। जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। रेलवे स्टेशन के बाहर हालत बहुत खराब रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं। इसलिए बाहर ही बैठने को मजबूर है। सडक में जाम की स्थिति रात भर बनी रही।
प्रयागराज से आने वाले कई श्रद्धालु फुटपाथ व दुकानों के बाहर बिताई रात
Leave a comment
Leave a comment




