अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम ने कानपुर कैंट से महाकुंभ प्रयागराज के लिए किया प्रस्थान
कानपुर (आरएनएस )। कैंट एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में 7 इन्फेंट्री ब्रिगेड 137 सीईटीएफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स और 55 यूपी बटालियन एनसीसी ने मिलकर अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सबरुल हसन, सेना मेडल, कमांडर 7 इन्फेंट्री ब्रिगेड, कर्नल समीर कुमार कौशिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे गंगा टास्क फोर्स के कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा ने एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में उपस्थित जवानों और एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे बीच में उपस्थित अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम जिन्होंने 2019 में यह प्रतिज्ञा ली है कि अपने जीवन के आने वाले 11 वर्षों तक मां गंगा के पुनरूद्धार को समर्पित करेंगे गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए यह जन भागीदारी कि यह अभूतपूर्व और निस्वार्थ पहला है अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम के सदस्य श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि उनकी यात्रा प्लास्टिक मुक्त गंगा का संदेश लेकर गंगोत्री से प्रयागराज साइकिल से यात्रा करके महाकुंभ को जा रही है गंगा नदी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जाने वाला जागरूकता अभियान है। इस अवसर पर कमांडर 7 इन्फेंट्री ब्रिगेड, अधिकारी, गंगा टास्क फोर्स के जवान और एनसीसी कैडेट्स ने अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम के साथ मिलकर पौधारोपण किया समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सबरुल हसन, सेना मेडल, कमांडर 7 इन्फेंट्री ब्रिगेड ने अतुल्य गंगा साइक्लोथाॅन टीम को स्मारक चिन्ह भेंट किया और झंडी दिखा कर महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना किया एवं आगे की यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी




