लेखाधिकारी की मनमानी का ठेकेदारों ने किया विरोध
जौनपुर(आरएनएस )। वेलफयर एषोसिएषन कल्याण समिति लोक निर्माण विभाग ने विभाग के लेखाधिकारी की मनमानी और लापरवाही के कारण भुगतान की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आक्रोष जताया। एषोसिएषन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि दीपावली के समय जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से भुगतान हो पाया था। इसके बाद लेखाधिकारी राम मिलन यादव दो महीने गायब रहे और केवल एक दिन बीच में आये तथा दो घण्टा रहने के बाद इसके तबसे गायब चल रहे है जनवरी माह समाप्त होने को है जिससे ठेकेदारों का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में सिचाई विभाग में कार्यरत है। वहीं इनको सिचाई विभाग में अटैच करने की कृपा करें। उन्होने अनुरोध किया कि निर्माण खण्ड के लेखाधिकारी को मार्च माह तक के लिए आदेष करने की कृपा करें ताकि विकास कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो अन्यथा विकास ठप हो जायेगा। ज्ञापन देते समय महावीर, धनन्जय मिश्र, ष्षरद सिंह, राजन सिंह, ज्ञानेन्द्र, सोनू सिंह, नागेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
लेखाधिकारी की मनमानी का ठेकेदारों ने किया विरोध जौनपुर
Leave a comment
Leave a comment




