*कानपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन , सफाई कर्मी से मारपीट पर कार्रवाई न होने पर की नारे बाजी*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिर्पोट
पनकी गंगागंज में कच्ची झोपड़ी निवासी नगर निगम सफाई कर्मचारी बड़े को दबंगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए की मारपीट…!
मारपीट से नाराज मंगलवार को कानपुर नगर निगम मुख्यालय में कई सैकड़ो सफाई कर्मचारियों ने किया, विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग…!
सफाई कर्मीयो ने मारपीट करने वालों पर सक्त से सक्त कार्रवाई करने की उठाई मांग..!
संयुक्त कर्मचारी संघ के महामंत्री हरिओम बाल्मीकि नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवी दिन भाऊ और महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने सैकड़ो कर्मचारियों संघ द्वारा अपर नगर आयुक्त को आरोपियों पर कमजोर धाराओं में दर्ज मुकदमे मे नारे बाजी कर कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर अपर नगर आयुक्त आवेश खान को दिया ज्ञापन..!
कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से आरोपियों के द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाये जाने की उठाई मांग..!
अपर नगर आयुक्त आवेश खान द्वारा कर्मचारी संघ नेताओं, कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि हमारे नगर निगम का कोई भी कर्मचारी हो या अधिकारी यह हमारा परिवार है उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके लिए हम लोग उनके साथ हैं अपर नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों से कहा की माननीय महापौर महोदय ,नगर आयुक्त महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कुछ भी गलत नहीं होने पाएगा और जिस स्तर पर हमको बात करनी पड़ेगी कार्रवाई करनी पड़े वह हम करेंगे, जैसा कि ज्ञापन में अनुरोध किया है कि एक पत्र पुलिस आयुक्त साहब को भी भेजा जाएगा व जोन 5 के अतिक्रमण संबंधित अधिकारियों को भी आदेशित किया जाएगा..!
इसी मौके पर यूनियन नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह घटना अनुसूचित जाति के सफाई कर्मचारी के साथ ड्यूटी समय पर मारपीट करने की है। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक जल्द से जल्द कार्यवाही हो वरना कर्मचारी सड़को पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे..!
*पूरा मामला थाना पनकी क्षेत्र गंगागंज जोन 5 कानपुर नगर अंतर्गत का है।*




