कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के काकादेव थाना क्षेत्र में आर टी ओ ऑफिस में दलालों को लेकर वाहन का फिटनेस कराने आए युवक को बिना दलालों के फिटनेस न होने के चलते युवक ने उच्च अधिकारियों को दिया था लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र ।*
युवक के द्वारा दलालों एवं rto के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी काकादेव मनोज भदौरिया ने rto परिसर एवं rto गेट के बाहर दलालों के सिंडिकेट को मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर कुछ लोगों के नाम नोट कर वापसी होने के थोड़ी देर बाद फिर से वही कहानी …?*
*कार्यवाही के नाम पर …?*
Rto में दलालों का बड़ा सिंडिकेट के चलते एवं दलालों के साथ अंदर कर्मचारियों के संपर्क का उच्च अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण से एवं कड़ी कार्यवाही से हो सकता है दलाली के सिंडिकेट का बड़ा खुलासा।*
काकादेव थाना प्रभारी ने दलालों के सिंडिकेट के खत्मा करने के लिए rto ऑफिस गेट से लेकर नरेंद्र मोहन सेतु तक पैदल चलकर सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही करने को बताया थाना पुलिस को देखते ही दलालों द्वारा rto गेट के बाहर प्रिंटर लैपटॉप लेकर भागते हुए नजर आए। सबसे बड़ी बात यह है कि किसकी मिलीभगत के थाना पुलिस के जाते ही फिर से सज गई दलालों की दुकानें फिर से सजी नजर आई।*
*थाना पुलिस की कार्यवाही से दलालों में नहीं बचा डर..*
सूत्रों के अनुसार rto गेट के बाहर और अंदर दलालों के सजी दुकानों के सिंडिकेट से एक मोटी रकम की संबंधित लोगों के जेब की भरपाई होने से पहले ही खबर हो जाती है समस्त दलालों को…
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




