भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल1 में लगे पेलोड सूट ने सूर्य की तस्वीरें कैद की हैं. इसरो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ISRO ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में बताया, ”सूट पेलोड ने अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं. तस्वीरें में 200 से 400 एनएम तक की वेवलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है. तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर के जटिल विवरण प्रदान करती हैं.”
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट