हाउस टैक्स बकायदारों पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 09 भवन सील
लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न जोन में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, जिससे शहर के विभिन्न आवासीय और कमर्शियल भवनों को सील किया गया।जोन-1 और जोन-2 में कुल 10 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई, जिसमें एक लाख 48 हजार 902 रुपये का भुगतान किया गया। कुछ बकायदारों ने मौके पर ही पूरे बकाए का भुगतान किया, जबकि अन्य ने आंशिक भुगतान किया।जोन-1 के मशकगंज और वजीरगंज वार्ड में 05 भवनों पर सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 09 भवनों को नोटिस भी जारी किए गए। इन भवनों में से प्रमुख बकायदारों में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन, शफीउद्दीन ब्रदर्स, अनवर जहां, इरफान और बाबू लाल शामिल थे। इन बकायदारों से कुल 78,016 रुपये जमा किए गए।जोन-2 के अंतर्गत अंबेडकर नगर वार्ड में 05 भवनों पर सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई, जिसके बाद 70,886 रुपये बकायदारों से जमा किए गए। इस कार्रवाई में प्रमुख बकायदारों में सुनैना देवी, कुमार, सावित्री अवध, धर्मराज और कमरुद्दीन शामिल थे
हाउस टैक्स बकायदारों पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 09 भवन सील
Leave a comment
Leave a comment




