*6 माह की बच्ची का पिता ने किया कत्ल*
बाँदा- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में निर्दयी पिता की करतूत का मामला सामने आया है।निर्दयी पिता के द्वारा अपने ही पुत्री को मौत के घाट उतार दिया गया है यह पूरा मामला बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र बड़ा गांव का है जहां पर शिवकरण ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही 6 मां की पुत्री गौरी को मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कातिल पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है वही मासूम छह माह की बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पारिवारिक विवाद के चलते हत्यारे पिता ने 6 माह की मासूम बच्ची गौरी को निर्मम तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है मौत की खबर से मां का बुरा हाल है वहीं आसपास के लोग हादसे के बाद से सन्न हो गए हैं । वहीं इस पूरे मामले में सीओ बबेरू सौरभ सिंह का कहना है कि कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है शव को भी कब्जे में लिया गया है घटना की वजह पारिवारिक विवाद निकल कर आ रही है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




