उन्नाव ऑटो रिक्शा चालकों ने उन्नाव जिला अधिकारी व उन्नाव पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन*
*उन्नाव गांधीनगर चौराहे पर अवैध संचालित होने वाला अड्डा वहां से नहीं बल्कि शेखपुरा में सरकारी शीत ग्रह की भूमि के पास की भूमि पर स्थित बस जीप टेंपो वह ई रिक्शा पड़ाव अड्डा कानपुर सरोसी की ओर आने जाने वाली सवारी गाड़ियां वहां से निर्धारित किया गया*
*नियमानुसार प्रतिदिन ली जाती है वसूली जिसको ना लेकर प्रति चक्कर ₹20 रिक्शा व ऑटो चालकों से वसूली ली जा रही*
आला अधिकारियों ने चालकों से ज्ञापन लेने के बाद न्याय का दिया आश्वासन
*सदर में सभी साथ जगह पर संचालित होने वाले नगर पालिका द्वारा अड्डे बस स्टैंड अपनी निर्धारित जगह से ना संचालित होकर मुख्य मार्गों पर संचालित किया जा रहे हैं जिस कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न बनी रहती है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट