बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और 5 विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला. ग्वालियर की वैष्णवी ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
यह मुकाबला आज (21 जनवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान में खेला गया. जहां भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. वैष्णवी को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इसके साथ ही वैष्णवी ने इस वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक भी जमाई.
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




