#महाकुम्भ_प्रयागराज के #शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय #शुभकामनाएं⚘️
आज पौष पूर्णिमा अमृत स्नान के साथ ही 144 वर्ष पश्चात विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ का शुभारंभ आज से तीर्थराज प्रयागराज में हो गया है।
संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र माँ गंगा में डुबकी लगाकर संस्कृति के इस महासमागम में अपनी भागीदारी प्रारम्भ कर दी है।
भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक विहंगम दृश्य आज संगम तट पर जीवंत हो उठा है, विश्व की प्राचीनतम संस्कृति आज अपने दिव्य और भव्य स्वरूप में दिखायी दे रही है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
ब्यूरो प्रयागराज
अंशुमली सिन्हा की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO