भारत संकल्प यात्रा का उददेश्य अंतिम पंक्ति तक लोगों को योजना का लाभ दिलाना- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
कानपुर नगर, गुरूवार को औधोगिक विकास एवं निर्यात मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कानपुर पहुंचे, वह कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे, जिसके बाद वह किदवई नगर स्थिति केके गल्स कॉलेज में आयोजित विकासित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने पत्रकारों से साक्षात्कार के दौरान कहा कि भारत संकल्प यात्रा का उददेश्य अंतिम पन्ति तक बैठे लोगों को योजना का लाभ दिलाना है साथ ही उन्होने उन लोगों से अपील भी कि जिन्हे योजनाओं का लाभ मिल चुका है। उन्होने कहा ऐसे लोग अपने अनुभव को शेयर करे और लोगों को योजनाओं की जानकारी भी दे। उन्होने राजस्थान में सुखदेव गोगामेडी की हत्या पर कहा कि कानून हाथ में लेने वाले अपराधी बचेंगे नही, जिन्होने अपराध किया उन्हे सजा भी अवश्य मिलेगी। आतंकवाद के विषया में बोले कि हमारी सरकार आतंक का मुंहतोड जवाब दे रही है और हमारे बीएसएफ के जवानों पर हमला करने वालों को हमने घुसकर मारा है। वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा के साथ वोट नही था वहां भी अब भाजपा ने खासी मजबूती से पैर जमाने का काम किया है। जो लोग अपने देश से प्यार करते है, देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर होते देखना चाहते है, वह जो भारत को विश्वगुरू बनना देखना चाहते है ऐसे लोग एनडीएक के साथ है। कार्यलय के बाद मंत्री नंदी किदवई नगर स्थित केके गर्ल्स कालेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा यहां उन्होने लाभार्थयों को सम्मानित किया तथा कहा कि आज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहणी पटरी वाले विकास कर रहे है, उन्होने कहा सरकार सबका साथ सबका विकास के अपने वायदे के साथ पूरी तरह अटल है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट