*कानपुर*
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर लर श्रद्धांजलि सभा एवम भीम ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया ।
संविधान रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर आज भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश की प्रांतीय इकाई ने मेकरबटगंज में पिछले 35वर्षों की भांति श्रद्धांजलि सभा व भीम ज्योति यात्रा का आयोजन किया । ये यात्रा मेकराबटगंज से निकलकर खलासी लाइन, बेनाझाब, ईदगाह, चुन्नीगंज होते हुए फूलबाग में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण ओर सभा कर समाप्त हुई । प्रांतीय अध्यक्ष धनीराम बौद्ध ने इस अवसर पर बाबा साहेब के अधूरे सपनो को साकार करने का सभी से आह्वाहन किया, धनीराम बौद्ध ने बताया कि पूरे विश्व मे बाबा साहेब की ख्याति उनके आदर्श जीवन और उत्तम विचारधारा की वजह से है बाबा साहेब न केवल संविधान रचयिता है बल्कि दलितों मजबारों व मजलूमों के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी । मौजूद भाजपा सरकार और हमला बोलते हुए कहा गया कि मनुवादी सोंच की सरकार के कारण समाज मे दलित और अल्पसंख्यकों को बांटने का काम हो रहा है । बाबा साहेब के आदर्शों पर चल कर ही भारत विश्वगुरु बनने का सपना पूरा होगा ।
भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके माल्यार्पण किया गया । इस श्रद्धांजलि सभा मे विनोद पाल, कमल सिंह, राजेन्द्र कुरील, जीतू सोनकर, उमेश पैंथर आदि मौजूद रहे ।
कानपुर से राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट