*क्या कांग्रेस हिन्दी पट्टी से समाप्त हो गयी…?
कल तक जो विश्लेषक चारो राज्यों मे कांग्रेस को जीतता हुआ बता रहे थे, परिणाम आने के बाद अचानक से उनका सुर बदल गया अब वे कांग्रेस को गोबर पट्टी से समाप्त बताने लगेl
*आइये देखते हैं हकीकत क्या है?*
चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक चारों राज्यों मे कांग्रेस को 4,90,69,462 मत जब कि बीजेपी को 4,81,29,325 मत मिले हैं यानी कांग्रेस को लगभग 10 लाख ज्यादा मतदाताओं का समर्थन मिलाl
*तेलंगाना:* कांग्रेस – 39.40
बीजेपी – 13.90
*छत्तीसगढ़:* कांग्रेस – 42.23
बीजेपी – 46.27
*मध्य प्रदेश:* कांग्रेस – 40.40
बीजेपी – 48.55
*राजस्थान:* कांग्रेस – 39.53
बीजेपी – 41.69
यदि हम EVM के दुरूपयोग को छोड़ भी दें तो इस समर में एक तरफ सत्ता की ताकत, तमाम संसाधन, अकूत धन, पूंजीपतियो की फौज, झूठ और थोथे वादों को प्रचारित करने के लिए पालतू मीडिया, अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रही संवैधानिक संस्थाएँ *दूसरी तरफ एक रुग्ण संगठन के साथ अकेला इंसान* जिसके पास संसाधन और पूंजी के नाम पर सिर्फ जनता का विश्वास था आमने – सामने थे।
इतना सब कुछ होते हुए भी यदि 2 – 4 प्रतिशत मतों के अन्तर से आप सत्ता हासिल कर लेते है तो इसे उसकी पराजय नहीं कहा जायेगाl *उसके लिए राजनीति सिर्फ सत्ता हासिल करने का जरिया नहींl* निश्चित रूप से *आने वाले दिनों मे वह दुगुनी ऊर्जा के साथ कार्पोरेट सत्ता के सामने खड़ा मिलेगाl
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट