छत के नीचे मिलेगी सीटी स्कैन, एमआरआई जाचं, पैथलोजी व ओपीडी की सुविधा।
Û सुविधाओं के पूर्ण होने पर मरीजों को मिलेगा बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
कानपुर नगर, मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल में अब एक ही छत के नीचे मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, पैथोलाजी, ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा जल्द ही मिलेगी। इसके लिए संभावित रास्ते खुल चुके है। सांस के रोगियों की शहर में लगातार संख्या बढती जा रही है और ऐसे में अस्पताल में अधिक सुविधाओं का भी होना आवश्यक है। बीते नवम्बर माह में निरीक्षण के लिए टीम पहुुंची थी और टीम के द्वारा ओपीडी ब्लाक तथा इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी ली गयी थी।
कानपुर नगर में लागातार सांस के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी होती जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढाना आवश्यक हो जाता है। शहर के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में अब जल्द ही एक ही छत के नीचे मरीजो को सारी सुविधा मिलंेगी। नवम्बर माह मंे टीम के निरीक्षण के बाद मरारी लाल चेस्ट अस्पतला को इंस्टीटयूट बनाने तथा ओपीडी ब्लाक की योजना को बल मिला। ऐसे में न केवल मरीजों को सुविधायें मिलेगी, अपितु शोधा कार्यो को भी किया जा सकेगा। इस सम्बध में बताया गया की पूर्व में आवश्यकताओं के अनुसार कई बार प्रस्ताव भी तैयार किया और प्रशासन को भी भेजा गया लेकिन अब याचिका समिति द्वारा आंस बंध गयी है। अस्पताल में नई ओपीडी ब्लाक कनने से मरीजों को डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी, ओपीडी, सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी और क्षय रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट