कांग्रेस के पास नही बचा जनाधार, कांग्रेस करती है देश की भावनाओं के विपरीत काम- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
Û जिस राज्य में हारती है वहां कांग्रेस ईवीएम को रोती है रोना
फोटो न0- 002
कानपुर नगर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा नोएडा से विधायक पंकज सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा
के अंतर्गत मंगलवार को कानपुर पहुंचे जहां उनका कानपुर भाजपा नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकताओं ने गर्मजोशी के साथ
स्वागत किया। बतातें चले कि भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष पंकज सिंह को कानपुर प्रभारी बनाया गया है और प्रभारी बनने के बाद
वह पहली बार कानपुर पहुंचे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटों
को जीतने का दंभ भरा और उन्होने कहा कि कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो चुका है, जनता कांग्रेस को सिरे से नकार नही है, जिसका
उदाहरण एमपी और राजस्थान, छत्तीसगढ में मिली विजय ने साबित कर दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की भावनाओं
के विपरीत काम किया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने इंडिया गठबंधन को आडे हाथो लेते हुए कहा कि काहे का गठबंधन और विपक्ष का
यह इंडिया गठबंधन कबतक चल सकता है वह जल्द ही सबके सामने होगा। आज विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुददा नही है और न ही उनका
कोई एजेंडा है। ईवीएम मशीन पर उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का यह खेल आज का नही है, जहां वह चुनाव जीत जाते है वहां चुप्पी
साधे रहते है लेकिन जहां उन्हे हार का स्वाद चखना पडता है वह कांग्रेस व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम करते है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट