कानपुर
थाना सजेती क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आनूपुर कमल रानी, वरुण मार्ग
जहां सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन ओवरलोड आनूपुर मोड़ से बरिपाल पारस होते हुए भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रक निकल जाते हैं
इस रोड में किसी न किसी दिन आम जनता को जान गंवानी पड़ती है
बस अधिकारियों की पॉकेट भारती रहे जान किसी की भी जा
जाती रहे
कोई मतलब नहीं बस पॉकेट भरते रहो यहां पर लंबी सेटिंग होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती
अभी एक-दो दिन पहले घाटमपुर एस डी एम द्वारा ट्रैक्टरों पर की गई थी कार्रवाई और भी सीज भी किया गया
उच्च अधिकारी परंतु ओवरलोड ट्रैकों पर नहीं करते हैं कार्रवाई
सरकार का प्रतिदिन का लाख 2 लाख का होता है लोकेशन माफिया लगते हैं चुन,,
या आरटीओ विभाग हो या खनिज विभाग सब अपनी आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए है
उत्तर प्रदेश सरकार का चाहे जितने का घाटा हो जाए परंतु, ओवरलोड ट्रक पर नहीं करते करवाई
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट