*मन्दिरों की भूमि पर भूमाफिया स्थापित*
दैनिक हर्ष उजाला अजीत कुमार वर्मा
*भू माफियाओं को संरक्षण प्रदान करता अधिकारियों का मौन*
एटा -उत्तर प्रदेश में भले ही संत सरकार हो लेकिन भू माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुके अधिकारियों के मौन ने मन्दिरों की भूमि पर भूमाफिया स्थापित होते चले जा रहे है,
ताजी उदाहरण नन्नूमल चौराहे से दस कदम की दूरी पर शंकर ज्वैलर्स के सामने प्राचीन महादेव मंदिर पुलिया गर्वी की भूमि भूमाफिया ने जुलाई 2023 में कागजी हेर फेर कर कूट रचना के तहत बैनामा करा लिया था,जिस पर निर्माण कार्य किया तो जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल की टीम ने रोक लगवा दी थी, अब पुनः प्रयास के साथ भू माफिया ने प्राचीन महादेव मंदिर की भूमि पर निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया है,
अब देखना की बात होगी जब प्राचीन मंदिरों की भूमि सुरक्षित नही है, तो आम जन मानस की सुरक्षा के लम्बे लम्बे स्लोगन कैसे होगे
संवाददाता की रिपोर्ट