सुबह 8बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा विद्युत मेला,1100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, चार लाख ग्राहकों के आने की है उम्मीद,
इंडियन एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन,22 से 26 फरवरी 2025 तक लगने वाला है मेला,मेले में यूपी के बड़े कारोबारी शिरकत करेंगे.
➡लखनऊ-IGRS की शिकायतों में गलत रिपोर्ट लगाने पर होगा एक्शन,मुख्य सचिव ने कहा- शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक,सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की,आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करें- मुख्य सचिव मनोज कुमार.
➡लखनऊ-यूपी में भारी बारिश से बदहाल हुई जिंदगी,मकान गिरे, सड़कें कटी, आठ लोगों की मौत,अवध के जिलों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान,
बिजली के पोल गिरने से कई गांवों की बिजली गुल,आज 30 जिलों में तेज हवा व भारी बारिश की चेतावनी,सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए राहत कार्य के निर्देश.
➡बहराइच- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट,बहराइच में हो रहे भेंडिए के हमलों को लेकर कहा,प्रशासन द्वारा भेड़िए की समस्या को नकारना एक समस्या- अखिलेश,‘अबतक कहानी सुनने में आती थी भेड़िया आया भेड़िया आया’, ‘अब सच में भेंडिया आ रहा है तो प्रशासन उल्टी कहानी सुना रहा’,प्रशासन कह रहा है भेड़िया नहीं आया-भेड़िया नहीं आया- अखिलेश,जो हर समस्या से करे इंकार वही है भाजपा सरकार- अखिलेश.
➡बदायूं-अपहरण कर युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला,पिटाई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,अपहरण करने के बाद युवक को पिलाया जा रहा इंजन ऑयल,जिला अस्पताल आईसीयू में चल रहा उपचार, हालत नाजुक,पुलिस ने अभी तक केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,
झूठे मुकदमे में फसवाने का दबंग कर रहे प्रयास, दातागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नालापार वार्ड 22 का मामला.
➡ मेरठ -शहर के गुरूद्वारा रोड पर छात्रा से छेड़छाड़,स्कूल जाती छात्रा को परेशान करता था शोहदा,छात्रा को रोकने पर किया विरोध, घरवाले बुलाये,
गुंडो के साथ आये शोहदे ने परिजनों से मारपीट की,सदर बाजार में हुई वारदात में शोहदा फरार है.
➡ मेरठ- तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को मारी टक्कर,वृद्ध को कार से घसीटता चला गया चालक,पब्लिक के शोर मचाने पर पकड़ा गया चालक,पब्लिक ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा आरोपी,70 साल के महकार सिंह कार हादसे में घायल हुए, दौराला के सकौती मिल बाजार की है घटना.
➡मेरठ- कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित मिरंडा का गैंग रजिस्टर्ड,पुलिस रिकॉर्ड में डी-155 हुआ अमित मिरंडा का गैंग,मिरंडा के गैंग में मुकुल सैनी, टिल्लू पंडित का नाम, मेडिकल कॉलेज थाने का कुख्यात बदमाश है मिरंडा,मकान कब्जाने के लिए पिछले दिनों गैंग ने की फायरिंग,नौचंदी, मेडीकल पुलिस मिरंडा को पकड़ने में नाकाम है.
➡अलीगढ़- विषाक्त पदार्थ पीने से युवती की बिगड़ी तबियत,इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,कीटनाशक दवा से पीने से बिगड़ी है तबियत- परिजन,जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने JN मेडिकल कॉलेज किया रेफर,खैर थाना इलाके के गांव सत्तुखेड़ा की घटना.
➡मेरठ- आर्मी वर्कशॉप के पास कत्ल के बाद लाश जलाई,देर शाम अज्ञात लाश की पुलिस ने की है शिनाख्त,कंकरखेड़ा के रेस्टोरेंट संचालक की थी जली लाश,नगला ताशी गांव का सचिन प्रजापति था मृतक,गुरूवार शाम से घर से गायब था सचिन प्रजापति,सचिन का मोबाइल एक मजदूर को लावारिश मिला,पुलिस के पास अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं,सदर के 510 आर्मी वर्कशॉप के पास मिली लाश.
➡दिल्ली-आप पार्टी संयोजक आज हरियाणा में करेंगे रोड शो,आज दो विधानसभा में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल,पुंडरी विधानसभा में प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा के लिए वोट मांगेंगे,कलायत विधानसभा में रोड शो को संबोधित करेंगे केजरीवाल,कलायत विधानसभा से प्रत्याशी अनुराग ढांडा के लिए वोट मांगेंगे.
➡दिल्ली-एक ही परिवार के 5 लोगों ने अपनी दे दी जान, एक व्यक्ति और चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाया,सभी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया,शुक्रवार सुबह 10.18 बजे पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला ,चारों बेटियां दिव्यांग थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव की है पूरी घटना .
➡गाज़ियाबाद-चेन स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,आरोपी पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं,
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में मुठभेड़.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट