चर्चित सिपाही सोनू गोला सदर कोतवाली ( अस्पताल चौकी) जिला उन्नाव के अवैध वसूली का लेखा जोखा……*
*1. फूड कास्टा, हुक्का बार ( 10000 रुपए … वसूली प्रति महीना लिए जाते है।*
*उक्त अवैध वसूली हर्षित शुक्ला संचालक देता है।*
*2.ताहिर हुक्का बार से (10000 रुपए) प्रति महीना*
*ताहिर ( संचालक)।*
*3. हेल हुक्का बार (10000 रुपए प्रति माह) मालिक: यश*
*4. यूनिवर्सल प्राइवेट हॉस्पिटल (10000 रुपया प्रति माह : जयसवाल दलाल)*
*5* . *आराधनाहॉस्पिटल( ₹10000 प्रतिमाह संचालक /* *दलाल:आदेश तिवारी।*
*6*. *प्राइवेट एंबुलेंस से जो अस्पताल क्षेत्र में संचालित है।*
*₹15000 प्रतिमाह ( इमरान ड्राइवर दलाल)*
*7. ऑटो स्टैंड से ( ₹13000 प्रति महीना*
*8.* *फल के ठेलो से प्रतिदिन के हिसाब से छोटू के हाथ वसूली की जाती है।*
*(प्रति ठेला ₹50 प्रतिदिन)*
* *इमरान ड्राइवर रिजवान ड्राइवर जो एंबुलेंस ड्राइवर है इन्हीं के माध्यम से वसूली होती है एंबुलेंस* *से यही लोग दलाली करते हैं।*
*यह दोनों ड्राइवर अस्पताल चौकी के चर्चित सिपाही सोनू गोला को कलेक्शन करके उगाही देते है।*
*सूत्रो की माने तो* ….
*पीडीनगर स्थित सर सैयद स्कूल तक कई प्रतिष्ठान खुले है यहां नई उम्र के युवक युवतियां नशेबाजी करते हैं अश्लील हरकतें करते हैं।*
*उपरोक्त जानकारी सदर कोतवाली की अस्पताल चौकी में तैनात सिपाही सोनू गोला के उगाही का रिकॉर्ड है पिछले 2 सालो से यह चर्चित सिपाही सोनू गोला अस्पताल चौकी में तैनात है। अब आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि कहां-कहां से अवैध वसूली होती है।*
*उपरोक्त जानकारी विश्वनीय सूत्रों से आधारित जानकारी पर प्रेषित है ।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट