प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने की थी अपने पति की गला दबाकर हत्या।
पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद हत्या के कारणों का हुआ खुलासा, पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने हत्या कबूल की।
कानपुर नगर, कानपुर में भाजपा नेता मुकेश नांरग का शव उसके ही घर पर मिला था। साथ ही सत्यता यह थी कि मुकेश की हत्या की गयी। उसकी पत्नी दिव्या ने अपने प्रेमी संजय पाल के साथ मिलकर अपने पति मुकेश को गला दबाकर मार दिया था, इससे पहले दित्या ने अपने पति को नींर की गोलियां खाने में मिलाकर दी थी। गोविंद नगर पुलिस द्वारा भजपा नेता की बहन की तरहीर के आधार पर दिव्या व उसने प्रेमी संयज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था।
बता दें की थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रहने वाले मुकेश नांरग का शव उन्ही के घर पर मिला था, वह भाजपा में गोविंद नगर बूथ अध्यक्ष के पद पर थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया था। मुकेश की मौत पर उनके परिजनों को हत्या किये जाने का शक था और मृतक की बहन ने तहरीर दी थी। चूंकि कोई ठोस आधार नही था, इसलिए कोई कार्यवाई नही हो पा रही थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी। आंशका सत्यता में उस समय बदल गयी, जब पोस्टमार्टम रिर्पोट आई, जिससे में साबित हो गया कि मुकेश की गला दबाकर हत्या की गई। अपनी जांच में पुलिस ने पहले मृतक की पत्नी दिव्या के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और कुछ समय में ही पता चला कि मीना अपनी शादी के बाद से एक नम्बर पर बात करती थी जो उसके मायके का नही था। पता चला कि यह नम्बर किसी संजय पाल के नाम से था जो जांच में दिव्या का प्रेमी निकला। दिव्या कौशाम्बी जिले के समयसपुर थाना क्ष्ेात्र के चरवा गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी से पहले से संजय के साथ उसका प्रेम सम्बन्ध चल रहा था, लेकिन घर वालों ने दिव्या की शादी मुकेश से कर दी थी। इन्ही दोनो के द्वारा हत्या करने की बात कबूल भी कर ली है। पुलिस द्वारा दोनो को गोविन्द नगर से ही गिरफ्तार किया गया था।
संवाददाता
हरी ओम की रिपोर्ट