*संविदा बिजली कर्मियों को निकाला, प्रदर्शन*
लखनऊ। बिजली विभाग ने आउटसोर्सिंग के तहत तैनात 35 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी। इससे नाराज होकर शनिवार दोपहर कर्मचारियों ने अमौसी क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आरोप लगाया कि दो माह से वेतन न मिलने के बावजूद संविदा खत्म कर दी गई। मलिहाबाद, नादरगंज, इंद्रलोक और मोहनलालगंज से आए मनोज, उमाशंकर, कपिल मिश्रा, संतोष, भानु गौतम, दिलीप व राजेश वर्मा ने बताया कि इस माह से काम पर न करने की बात कह दी गई।
रिंकी यादव ने बताया कि पहले पति की संविदा पर तैनाती थी। एक साल पहले बीमारी से उनकी जान चली गई। अब वह घर का एकमात्र सहारा हैं। दो छोटे बच्चे हैं। अधीक्षण अभियंता यतेंद्र कुमार ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है। कार्यदायी संस्था की एक महीने की अवधि बढ़ा दी गई है। बकाया वेतन भी एक माह में भुगतान कर दिया जाएगा।
परन्तु नौकरी पर रखे जाने का कोई अस्वाशन नही मिला।
मोहित श्रीवास्तव की