CM योगी ने कानपुर में सपा पर हमला किया- कहा-
लाल टोपी वाले लोग काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं !!
CM ने कहा-अगले 2 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1 लाख नौजवानों की भर्ती करने जा रही है,इसमें से 20% हम बेटियों की भर्ती करने जा रहे हैं !!
दिल्ली- गुजरात के कई इलाक़ों में बाढ़ ,जनजीवन अस्त व्यस्त
PM मोदी गुजरात CM भूपेन्द्र पटेल से बात की और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की जानकारी ली,उन्होंने जनजीवन बहाल करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया !!
कश्मीर- सुरक्षाबलों ने माछिल और तंगधार में दो मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया !!
लखनऊ- पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु DGP ने आदेश जारी किया-
UP के PPS अफ़सर और अराजपत्रित पुलिसकर्मी अब प्रदेश के DGP से सोमवार से शुक्रवार के मध्य अपने प्रभारी से अनुमति लेकर DGP से मिल सकते हैं !
फिरोज खान की रिपोर्ट