आज हलीम मुस्लिम पी जी कालेज के सेमिनार हॉल में प्रातः 10:00 बजे से काकोरी ट्रेन एक्शन प्लान के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका डा शालिनी मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इनमें विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1.सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डा मोहम्मद शमीम एवं प्रोफेसर मोहम्मद वाहिद द्वारा बच्चों का हौसला बढ़ाया गया तथा उनके परिणाम घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता में इकरा फातिमा प्रथम स्थान, रब्बना खातून द्वितीय स्थान, फाइजा वारसी तृतीय स्थान पर रही।
2.भाषण प्रतियोगिता में डॉक्टर मोहम्मद शमी और डॉक्टर जगदम्बा दुबे द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में फाइजा वारसी प्रथम, इकरा खानम द्वितीय, रब्बना खातून तृतीय स्थान पर रही।
3.निबन्ध प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनमें से फ़ाइजा वारसी प्रथम, मोहम्मद अमन द्वितीय और शाहे नूर तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता का परिणाम प्रोफेसर मुहम्मद वाहिद और डॉ जगदम्बा दुबे द्वारा दिया गया।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तनवीर अख्तर ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने और लगातार अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षक गण उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की समन्वियका डॉक्टर शालिनी मिश्रा द्वारा किया गया।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट