मुकेश अंबानी के रिलायंस में आया भूचाल
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को पेश बजट के दिन उम्मीद थी कि रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी होगी जिससे उनकी नेटवर्थ बढ़ेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बजट के दिन बाजार सत्र खत्म होने तक अंबानी के शेयर भले ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसके बाद मुकेश अंबानी के कुछ शेयरों में तेजी से गिरावट आई जिससे भारत के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भारी कमी देखी गई.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 1.10 अरब डॉलर यानी 9200 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, साल की शुरुआत में उनकी संपत्ति में 16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट