कानपुर,नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार स्व. सुरेश त्रिवेदी जी की पुण्यतिथि पर सभी ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रंद्धाजलि अर्पित करी वही कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने बताया कि स्व: सुरेश त्रिवेदी ने हम लोगों के साथ मिलकर कई बड़ी खबरों को प्रकाशित किया है उनका व्यवहार बहुत ही हंसमुख था जिनको हम लोग आज भी याद करते हैं।कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब पहली जैसी पत्रकारिता करने वाले पत्रकार नहीं दिखते हैं। जो आज से एक समय पहले स्व: सुरेश त्रिवेदी ने अपनी कलम की स्याही से पत्रकारिता को अलग नाम दिया था। उनका कहना है कि स्व: सुरेश त्रिवेदी ने पत्रकारों के लिए काफी संघर्ष भी किया है। जो कि हम पत्रकारों के लिए एक मिशाल के तौर पर जाना जाता है। कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि मैंने उनके कार्य व स्वभाव से मैं भलीभांति परिचित रहा हूं। उन्होंने हमेशा से ही खुश दिल व्यक्ति की तरह रहते हुए जीवन यापन किया है। पत्रकार गणों को बेबाक पत्रकारिता की राह पर चलने की ही सलाह दी है और साथ ही उन्होंने दैनिक अखबारों में अपनी कलम के जरिए राजनीतिक पार्टियों की खबरों को भी बड़े ही अच्छे तरीके से प्रकाशित किया है। वही उन्होंने बताया की कानपुर प्रेस क्लब ने महापौर व नगर आयुक्त से प्रस्ताव पास कराते हुए बसंती नगर स्थित स्व.सुरेश त्रिवेदी के आवास के पास बने पार्क का नाम भी स्व.सुरेश त्रिवेदी (राजू) नामकरण करवा दिया गया है। वही इस श्रद्धांजलि सभा में कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी,पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय,अखलाख अहमद,दीपक सिंह,अंकित शुक्ला,उत्सव शुक्ला,मो.नौशाद,सतींद्र बाजपेई(चाचू),सर्वेश शुक्ला,राहुल मिश्रा,स्वप्निल तिवारी,अभिषेक कठेरिया,नीरज तिवारी,के.के साहू,विजय,रितेश कुमार,जय गुप्ता,रोहित सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट