स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बड़े पर्दे की फ़िल्म में मौक़ा
बहुत जल्द शुरू होगी उन्नाव में शूटिंग।
उन्नाव। उड़ान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बड़े पर्दे की फ़ीचर फ़िल्म “इस देश न आना पीहू” के निर्माण की घोषणा की गयी। फ़िल्म के निर्माता सुरेश श्रीवास्तव के आवास विकास स्थित कार्यालय पर बैठक में फ़िल्म निर्माण की रूपरेखा तैयार की गयी। लेखक और निर्देशक एल के कांतेश ने बताया कि पहले चरण में फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग का कार्य होगा और यह फ़िल्म नारी प्रधान कथानक पर आधारित सामाजिक कुरीतियों को उजागर करेगी। निर्माता सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस फ़िल्म में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता जय यादव, अभिनेत्री राधिका मिश्रा एवम काजल, संजय दुबे आदि सहित कई नामचीन चेहरे पर्दे पर दिखेंगे। फ़िल्म के प्रोडक्शन में सहयोगी डॉ मनीष सेंगर ने बताया कि इस फ़िल्म में उन्नाव और आस पास के कलाकारों को भरपूर मौक़ा दिया जाएगा।
सह संपादक
मनीष सिंह सेंगर की रिपोर्ट