जेठ की हत्या कर पत्नि देवर संग फरार।
मृतक के शव के हाथ-पैर बांधकर तालाब में फंेका
पेट में चाकू से किए गए कई वार, विधनू के खेरसा गांव में हुई घटना
फोटो न0- 001
कानपुर नगर, कानपुर के थाना बिधनू क्षेत्र के खेरसा गांव में रविवार एक पत्नि ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की चाकु से गोदकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह पास के ही तालाब से पति का शव उतराता दिखाई दिया, जिसके हाथ-पैर बंधें हुए थे, वहीं घटना के बाद देवर-भारी दोनो फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना बिधनू क्षेत्र के खेरसा गांव के रहने वाले दिनेश अवस्थी के दो ठोटे भाई मयानंद तथा मनोज जो साथ रहते थे, उनमें से मयानंद कुछ समय पहले से लखमीपुर के सेनारूप गांव में रह रहा था। बताया जाता है कि मयानंद को वही एक युवती राखी से प्रेम हो गया और वह राखी को व्याहकर अपने साथ अपने गांव बिधनू ले आया था।। पडोसियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से घर से बडा भाई दिनेश दिखाई नही दे रहा था। रविवार की सुबह मकान के पास स्थित तालाब में दिनेश का शव उतराता दिखाई दिया, जिसकी सूचना मिलने के बाद एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ंिसह मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। दिनेश के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जिसके पेट में चाकू के कई घाव दिखाई दिये। जब पुलिस दिनेश के घर पहुंची तो दरवाजा बंद पाया और उसमें ताला लगा पाया। इसके साथ ही दरवाजे के बाहर खूनसे सनी रूई के कई टुकडे पडे मिले, मौके पर पुलिस द्वारा लोगों से पूंछतांछ की गयी तथा फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाया गया। वहीं राखी अपने देवर मनोज के साथ फरार हो गयी, जिसकी तलाश के लिए पुलिस जुड गयी है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है, जांच की जायेगी और जो भी सामने आयेगा उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
हरिओम की रिपोर्ट