महापौर ने खुले मैनहोल मामले में सम्बन्धित पर जांच कर कार्यवाही के दिने निर्देश
कानपुर नगर, रावतपुर में एक खुले मैनहोल में गिरकर एक युवक की मौत हो गयी थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महापौर प्रमिला पाण्डे जलकल महाप्रबन्धक आनन्दकुमार त्रिपाठी के साथ विनायकपुर बंबा रोड पहुंची।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मौके पर पाया कि मैनहोल खुला हुआ है और उक्त मेनहोल नगर निगम या जलकल द्वारा निर्मित नही किया गया, बल्कि आस-पास के लोगों द्वारा निजी तौर पर अवैधा तरीके से इसका निमार्ण किया गया। महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बन्धत के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने को कहा साथ ही कहा कि घटना दुखद है। बताया कि मेनहोन प्राइवेट है नगर निगम का नही है, फिर भी हम जिन्होने प्राइवेट मेनहोल बनाए है, उनपर कार्यवाई करवायेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको दिशा निर्देश देंगे कि जितने भी मेनहोल खुले है उनको जल्द से जल्द बंर कराया जाये।
हरिओम की रिपोर्ट