कानपुर के फजलगंज थाना अंतर्गत।
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के संगम टाकीज के सामने सड़क पर लगे लाइट पोल हुए ध्वस्त।
सड़क पर लगे लाइट पोल को अराजक बस वाले के काफी नशे के चलते मध्य रात्रि में कई लाइट पोल को किया तहस नहस।
पोल लाइट और उसके टूटे तारों के खुले सड़क में पड़े होने से हो सकता बड़ा हादसा।
सबसे ज्यादा चलने वाली कालपी रोड पर फैले तार और गिरे हुए लाइट पोल कन्ही सड़क चलते राहगीरों के लिए न हो जाए *काल*।
क्या सबंधित अधिकारियों को नही है इसकी जानकारी या फिर
*टाल मटोल*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट