कानपुर के *सीपी अखिल कुमार* के *दिशा निर्देशन* में *डीसीपी रविंद्र कुमार* ने सबंधित *थाना प्रभारी को लोकसभा चुनाव* को देखते हुए *क्षेत्र में भ्रमण कर अपराधियो पर कार्यवाही करने को बताया*।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा *आई टी एस एस ओ* (*महिला सम्बन्धी अपराध*) *पोर्टल* पर *दक्षिण जोन* की लंबित *विवेचनाओं* के सम्बन्ध में विवेचकों और लोअर और सेशन कोर्ट के पैरोकारों का अर्दलीय रूम किया गया।
, अर्दलीय रूम में *विवेचकों को महिला सम्बन्धी अपराधों* पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने को कहा।
डीसीपी रविंद्र कुमार ने सबंधित थाना प्रभारी को विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करते हुए कार्यवाही करने को कहा।
रविंद्र कुमार ने लोअर और सेशन कोर्ट के पैरोकारों को कोर्ट में *आई टी एस एस ओ पोर्टल* से सम्बन्धित विचाराधीन प्रकरणों में तत्काल प्रभाव से प्रभावी पैरवी करने को।
*क्षेत्र में अराजक तत्वों और अपराधियों पर धरपकड़ करने को बताया*।
डीसीपी रविंद्र कुमार ने संबंधित थाना पुलिस को महिला संबंधित मामले को जांच कर कार्यवाही करने को कहा।
संवाददाता
राहुल दुवेदी की रिपोर्ट