युग दधीचि देहदान महायज्ञ में 275वीं आहुति के रूप मे पार्थिव शरीर समर्पित
कानपुर नगर, युग दधीचि देहदान महायज्ञ में 275वीं आहुति के रूप मे आज अशोक नगर निवासी 79 वर्षीय कुo करुणा श्रीवास्तव की पार्थिव देह कानपुर से लेजाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज को समर्पित की गई, अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि डा जी नाथ जी बालिका इंटर कालेज उन्नाव की प्राचार्या रही कुo करुणा जी का 14 अप्रैल रविवार को निधन होने पर उनके भाई सुनील श्रीवास्तव ने सूचना देकर देहदान एवम नेत्रदान कराने का आग्रह कानपुर 15 अप्रैल 2024, युग दधीचि देहदान महायज्ञ में 275वीं आहुति के रूप मे आज अशोक नगर निवासी 79 वर्षीय कुo करुणा श्रीवास्तव की पार्थिव देह कानपुर से लेजाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज को समर्पित की गई, अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि डा जी नाथ जी बालिका इंटर कालेज उन्नाव की प्राचार्या रही कुo करुणा जी का 14 अप्रैल रविवार को निधन होने पर उनके भाई सुनील श्रीवास्तव ने सूचना देकर देहदान एवम नेत्रदान कराने का आग्रह किया, इस पर तत्काल मेडिकल कॉलेज की टीम को नेत्रदान कराया गया तत्पश्चात अगले दिन 15 अप्रैल सोमवार को सेंगर दंपति एंबुलेंस से लेकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एनाटामी हेड डा मंजुला सिंह ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ पार्थिव देह को श्रंधाजली देते हुए स्वीकार किया,
करुणा जी के भाई विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि वे माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की उपाध्यक्ष रहीं साथ ही ऑल इंडिया सेकेंडरी टीचर्स फेडरेशन और भारत ज्ञान विज्ञान परिषद की उपाध्यक्ष भी रहीं,
देह समर्पण के समय मनोज सेंगर एवम माधवी सेंगर के साथ कन्नौज देहदान प्रभारी विनय दुबे दीपक और त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी, स्वo कुo करुणा श्रीवास्तव के भाई विनोद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, भतीजा anind उपस्थित रहे, कन्नौज मेडिकल कॉलेज को यह दूसरी और कुल संख्या की बात करें तो यह 275वीं देह दान की गई है
ज्ञातव्य है कि विगत फरवरी 2023 में करुणा जी की बड़ी बहन कुo सुमन श्रीवास्तव की देह जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज कानपुर को दान कराई जा चुकी है, दोनों बहनों ने वर्ष 2020 में देहदान संकल्प पत्र भरा था।
हरिओम की रिपोर्ट




