*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के दिल में जलन भरी, MP के पिपरिया में कहा- शाही फैमिली धमका रही, मोदी तीसरी बार पीएम बने तो आग लग जाएगी
*2* ‘परमाणु हथियार खत्म करने की बात कर रहा ‘INDIA’ गठबंधन’, मध्यप्रदेश से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
*3* छत्तीसगढ़ में शाह बोले-3 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद, कहा-भूपेश कका इतना भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा अभी, अब सांसद बनना चाहते हैं
*4* अमित शाह बोले- कांग्रेस ने गंगाजल लेकर खाई थी कसम, लेकिन बहा दी शराब की नदियां
*5* प्रियंका गांधी बोलीं- प्रधानमंत्री बहकी-बहकी बातें करते हैं, राजस्थान जालौर में कहा- मोदीजी ने लॉटरी बेचने वालों और वैक्सीन बनाने वालों तक से पैसे लिए
*6* भाजपा के घोषणा पत्र का नाम मोदी की गारंटी, PM ने पहली कॉपी योजनाओं का फायदा पाने वालों को सौंपी, VIDEO भी रिलीज किया
*7* लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, राजनाथ बोले- 24 कैरेट सोने जैसी मोदी की गारंटी,राजनाथ सिंह बोले- जो बोलते हैं, वो करते हैं
*8* भाजपा के घोषणा पत्र में UCC का वादा, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, गरीबों को 3 करोड़ घर
*9* भाजपा का संकल्प पत्र; युवा-नारी शक्ति, गरीब व किसान, विकसित भारत के चार स्तंभों पर फोकस
*10* लोकसभा चुनाव-2024: भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेस बोली- इन्होंने 2014 में कहा था कि काला धन वापस लाएंगे, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड ले आए
*11* भाजपा के संकल्प पत्र पर राहुल गांधी का हमला, बोले- इससे ‘महंगाई’ और ‘बेरोजगारी’ दो शब्द गायब
*12* बीजेपी – कांग्रेस =हेल्थ की गारंटी बनाम स्वास्थ्य न्याय; मुफ्त इलाज को लेकर दोनों पार्टियों ने किए अलग-अलग वादे
*13* सलमान खान के घर के बाहर चलीं गोलियां, बाइक पर आए थे दो बदमाश; 3 राउंड की फायरिंग
*14* 2 बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जले, चलते ट्रक में पीछे से कार घुसी, दोनों में आग लगी, चूरू-सालासर हाईवे की घटना
*15* सेहतनामा- प्रकृति का दिया सबसे मीठा तोहफा है गन्ना, लिवर, किडनी की बीमारियों में लाभकारी, डायबिटीज है तो बनाएं दूरी
*16* ईरान ने अमेरिका को दी संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी, इस्राइल से कहा- अंजाम बहुत बुरा होगा
*17* अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अपनी सेनाओं की रक्षा के लिए कार्रवाई करने और इजरायल की रक्षा का समर्थन करने में संकोच नहीं करेगा।
*18* इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद भारत का अलर्ट: लोगों से धैर्य बरतने व सुरक्षित रहने को कहा, रजिस्ट्रेशन भी शुरू
*19* लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है और आयुष बदोनी भी पवेलियन लौट गए हैं। केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने बदोनी को आउट कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। बदोनी 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ ने 14.4 ओवर तक 111 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट